BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर में बनाई चंद्रशेखर आजाद की जयंती

विजन लाइव/दनकौर

भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद की जयंती बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर में बनाई। प्रधानाचार्य महकार सिंह और जिला मंत्री युवा मोर्चा अखिलेश नागर ने दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया भारतीय स्वतंत्र समर के इतिहास को अपने साहस और समर्पण द्वारा एक अतुल्य गौरव बहुत प्रदान करने वाले मां भारती के सपूत चंद्रशेखर आजाद का आज जन्म दिवस है। भारत की हवाओं से अंग्रेजी का जहर मिटाने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देना वाले और दुष्ट दलन को संकलित अपनी पवित्र पिस्तौल द्वारा गुलामी की बेड़ियों के बजाय मृत्यु का विकल्प चुनने वाले चंद्रशेखर आजाद जी के जन्मदिवस पर याद किया। चंद्रशेखर आजाद ने कहा था भारत की फंजाओं को याद रखूंगा आजाद था आजाद हूं आजाद रहूंगा ।इस मौके हरि प्रकाश शर्मा, कृष्ण कटियार ,संतोष मिश्रा, राजकुमार शर्मा ,नरेश शर्मा ,नीरज कुमार ,पंकज वर्मा, प्रदीप कुमार, यशवीर मलिक ,अनिरुद्ध कुमार, रजनेश कुमार, अमरिंदर समेत अध्यापक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।