पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 के सभागार में यातायात पुलिस में नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध पुष्पांजलि देवी द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों के साथ सम्मेलन आयोजित कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निस्तारण कर सुझाव पूछे गए। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध पुष्पांजलि देवी की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 के सभागार में यातायात पुलिस में नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं एवं सुझाव पूछे गए। सम्मेलन में उपस्थित जिन यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी समस्या बताई गई, अपर पुलिस आयुक्त द्वारा उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। यातायात कर्मियों को उनके टर्न आउट, ड्यूटी के समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ड्यूटी के प्रति ईमानदारी रखने, ड्यूटी स्थान पर अपनी विजिबिलिटी बनाए रखने तथा जनता के लोगों के साथ उच्च कोटि का व्यवहार व मृदुभाषा का प्रयोग किए जाने हेतु निर्देशित भी किया गया। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय द्वारा वहां उपस्थित ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उनके सुझाव भी मांगे गए। इस सम्मेलन के अवसर पर पुलिस उपायुक्त यातायात गणेश प्रसाद, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्रद्धा पांडे, समस्त यातायात निरीक्षक, यातायात, उपनिरीक्षक व अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।