विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
शुक्रवार को पाली गांव में बिजली घर से विद्युत आपूर्ति एवं रोजगार के संबंध में आज लगातार चौथे दिन धरना प्रदर्शन चल रहा है। ग्राम प्रधान बिन्नी एवं समस्त ग्रामवासी धरना स्थल पर मौजूद रहे, लेकिन अभी तक 2 दिन बाद भी बिजली विभाग का कोई भी प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर ग्रामवासी ग्राम वासियों की समस्या को लेकर ग्राम वासियों से वार्ता हेतु नहीं आया है। ग्रामवासियों ने बिजली घर का गेट बंद करने एवं आंदोलन को और मजबूती से लड़ने का निश्चय किया एवं जब तक ग्रामवासियों की मांग पूरी नहीं होगी ग्रामवासी लगातार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे । 2 दिन से लगातार दिन रात बिजली घर किसानों का धरना जारी है । इस धरना प्रदर्शन में बालकिशन प्रधान ,पूनम पंडित, सुनील फौजी, राजकुमार नेता जी रुपवास, ब्रह्मपाल प्रधान जी , श्याम प्रकाश प्रधान, रामसेवक भाटी, ताल सिंह, जगत सिंह ,प्रवेश भाटी एडवोकेट, सोनू भाटी, प्रशांत भाटी ,आकाश, रितेश, कलवा, राहुल ,सुधीर, उमेश , हरिओम मकवाना ,सुनील कुमार, सुखवीर कुमार, राकेश, कालू, दिनेश, बिरजू भाटी, योगेश पहलवान, खंडे मकवाना बंसी गौतम ,अतरा मकवाना आदि पाली गांव के ग्रामवासी व किसान मौजूद रहे है।