ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के हबीबपुर गांव में आज हुई मानसूनी बारिश से साफ सफाई की पोल खुल गई । लोगों का कहना है कि यहां नाली और नालो की सफाई पर्याप्त रूप से न होने से जलभराव की स्थिति का यह आलम बना हुआ है। यह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल खोल रहा है आइए देखते हैं तस्वीरों में:-