BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

हेलमेट व मॉस्क का वितरण किया

 


 

व्यापारी सुरक्षा फोरम के सहयोग से कालाआम चौराहे पर यातायात सप्ताह के समापन दिवस पर हेलमेट व मॉस्क का वितरण किया गया

 


विजन लाइव/बुलंदशहर

 व्यापारी सुरक्षा फोरम के सहयोग से कालाआम चौराहे पर सीओ सिटी संग्राम सिंह, थाना कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी व टीआई सौर्य कुमार और कालाआम चौकी प्रभारी शिवम शर्मा द्वारा यातायात सप्ताह के समापन दिवस पर टू व्हीलर पर रोड पर बिना हेलमेट चलते व्यक्तियों को हेलमेट व बिना मॉस्क लगाए व्यक्तियों को मॉस्क वितरण किए गए। इस मौके पर सीओ सिटी द्वारा हिदायत दी गई कि टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं व बिना मॉस्क के अपने घरों से ना निकलें। कोरोना अभी गया नहीं है। वहीं नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने भी जनता से अपील की है कि सभी लोग हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें एवं नशा करके वाहन ना चलाए। नगर महामंत्री संजय गोयल ने सीओ सिटी व टीआई सौर्य कुमार को धन्यवाद दिया। व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियों ने सीओ सिटी व टीआई सौर्य कुमार को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर  नगर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर महामंत्री संजय गोयल, नगर प्रभारी गौरव सिंघल,नगर संगठन मंत्री पप्पू सैनी, नगर मंत्री परवेज अंसारी,नगर कानूनी सलाहकार शैलेंद्र कुमार,नगर कोषाध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी,नगर सह कोषाध्यक्ष अशरफ सैफी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।