विजन लाइव/दनकौर
इस मौके पर प्रधानाचार्य किसान आदर्श इंटर कॉलेज मनोज नागर ने कहा कि हमको ऐसे महान क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए और पर्यावरण को हरा भरा रखने की हमारी सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।शिवसेना पूर्व युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक गुर्जर नवादा ने कहा कि इन दो महान क्रांतिकारियों के आजादी की अलख जगाने के लिए जो अमूल्य योगदान था। उसके लिए भारत भूमि हमेशा इनकी ऋणी रहेगी ऐसे महान क्रांतिकारियों ने देश की युवा पीढ़ी को आजादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया था। भारत माता के वीर सपूतों को शत-शत नमन करता हूं ।इस मौके पर पौधारोपण करके पर्यावरण के प्रति हरा भरा रखने की जिम्मेदारी का निर्वाह करें हम सभी को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर मास्टर सूबे नागर, अजीत नागर मास्टर, विक्रम नागर मास्टर ,श्याम सिंह भाटी ,साकेत कसाना, महावीर सोहन पाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।