BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

कोरोना काल में की गई जनसेवा के लिए नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को आईएमए ने सम्मानित किया

 




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पिछले दस वर्षो से फ़्लेट ओनर्स की लड़ाई लड़ने वाली, सामाजिक संस्था नेफोमा के कोरोना काल मे किए गए  कार्यों से प्रभावित होकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नोएडा ने नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान सम्मानित किया हैं। यह सम्मान मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह एवं नोएडा प्राधिकरण के ए.सी.ई.ओ. ने प्रदान किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर्स डे पर आईएमए हाउस नोएडा में एक सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमे कोरोना काल मे विभिन्न क्षेत्रों में की गई जनसेवा के लिए सामाजिक संस्थाओं, पुलिस कर्मियों व डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। नेफोमा टीम द्वारा कोवीड महामारी में किए गए सेवा कार्यों हेतु यह सम्मान प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि कोरोना काल में राशन से लेकर आक्सीजन बैंक, इलाजए सभी सोसाइटी चल रहे एल 1 सेंटर में प्रतिदिन लगभग 30 ">ऑक्सीजन सिलेंडर्स उपलब्ध कराने, वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने व सोसाइटी में कैंप लगवाने और जरूरत मंद लोगो को आर्थिक मदद आदि कार्य किए। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि आईएमए द्वारा मिले सम्मान का हम हृदय से स्वागत करते हैं यह सम्मान नेफोमा टीम के उन सभी सदस्यों का है जिन्होंने दिन रात एक कर के करोना काल में पिछले साल व इस साल तन मन धन से लोगों की मद्द की और उनको हर संभव सहायता मुहैया कराई इस सम्मान से समाज में और नवयुवकों को कार्य करने का प्रोत्साहन मिलेगा। इस दौरान नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह, डीएम सुहास एल. वाई.यमुना अथॉरिटी सी.ई.ओ. डा0 अरूणवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग एवं डॉक्टर्स उपस्थित थे।