दनकौर में भी एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात मिलने जा रही हैः जेवर विधायक
विजन लाइव/दनकौर
दनकौर कसबे में भी रोटरी क्लब का गठन हो गया है। रोटरी क्लब दनकौर का प्रेसीडेंट बिहारी लाल इंटर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रेसीडेंट कमल गोयल को बनाया गया है। बिहरीलाल इंटर कॉलेज दनकौर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब दनकौर का गठन किया गया और स्वागत कार्यक्रम संपन्न हुआ। जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कार्यक्र्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए रोटरी क्लब की समाज मे भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस मौके पर उपचार एप की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोनाकाल में ऑनलाइन चिकित्सा सबसे मुफीद साबित हुई है। उन्होंने कहा कि अब दनकौर में भी एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात मिलने जा रही है। यह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे दनकौर क्षेत्र में ही बनाया जाएगा जहां ट्रामा सेंटर जैसी सभी सुविधाएं होगीं। जेवर विधानसभा क्षेत्र. में ऐसी विकासनोन्मुखी परियोजनाओं पर काम चल रहा है जिससे आने वाली समय में यह क्षेत्र. उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश में नंबर-1 पर होगा। नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट से पूरे क्षेत्र की पहचान विश्वस्तर पर बनने जा रही है। रोटेरियन विनोद कुमार गोयल ने कहा कि रोटरी क्लब एक ऐसा संगठन है जो कि पूरी तरह से समाज के लिए समर्पित है। रोटरी क्लब की स्थापना उस समय हुई जब स्वामी विवेकानंद शिकागो यूनिवसिर्टी में अपना भाषण देने के लिए गए थे। आज यह रोटरी क्लब विश्व के कई देशों में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि दनकौर उनकी जन्मस्थली है और खुशी हो रही है कि यहां भी रोटरी क्लब दनकौर का गठन हुआ है, उम्मीद है कि रोटरी क्लब दनकौर, समाज के लिए किए जाने कार्यो में बढ चढ कर मद्द देने का काम करेगा। बिहारीलाल इंटर कॉलेज दनकौर के प्रधानाचार्य डा0 महकार सिंह ने इस मौके पर आगुंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब दनकौर के गठन से यहां कई तरह के समाज कार्यो की शुरूआत तेजी से हो सकेगी। इस मौके पर रोटरी क्लब दनकौर के चेयरमैन कमल गोयल, सेक्रेटरी संदीप गर्ग, ट्रेजरार सीए आकाश गोयल और संदीप कुमार जैन, राहत अली,यशवीर मलिक, अलोक गोयल, धु्रव गोयल आदि पदाधिकारी, कार्यकर्तागण और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।