BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

पौधे लगाकर दिया पर्यावरण का संदेश


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा और दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वाधान में एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आशियाना ओर्चिड सोसाइटी से दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वाली रोड पर रखा गया।
क्लब कोषाध्यक्ष विकाश गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है उसी क्रम में आज रोटरी वर्ष  21-22 के प्रथम दिन की शुरुआत पर नीम ,जामुन ,बढ़, पीपल, अशोक, अमरूद , आदि के वृक्ष लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया गया।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवदत्त शर्मा पूर्व मंडलायुक्त मेरठ मंडल रहे। शर्मा जी ने संदेश दिया कि सभी सदस्य एक एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। कार्यक्रम में पीतांबर शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी , मनीष तिवारी (सीनियर रिपोर्टर दैनिक जागरण ) , पर्यावरण प्रेमी ओम् रायज़ादा, रोटरी क्लब से शुभम  सिंघल ,पल्लव माँगलिक ,नरेश अग्रवाल ,अमित शर्मा, परविंदर चौहान,अशोक अग्रवाल , कपिल शर्मा, विकाश गर्ग, कपिल गुप्ता ,मुकुल गोयल, विनय गुप्ता, सुनील माथुर,ललित डागा आदि मोजूद रहे।