विजन लाइव/ दनकौर
दनकौर नगर का पानी दनकौर सिकंदराबाद रोड पर बह रहा है। जोकि सिंचाई रूप से नाले की सफाई नहीं हुई है। और नाले जगह जगह से टूटा हुआ है। और पिछले 5 साल से नाले की सफाई नहीं हुई जोकि बैंक ऑफ बड़ौदा से लेकर किसान आदर्श इंटर कॉलेज तक नाला बिल्कुल गंदगी से भरा हुआ है। और सुचारू रूप से सफाई नहीं हुई है। पानी हादसे को दावत दे रहा है।और लोगों को आने जाने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।