BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई

 




महान शिक्षाविद् जनसंघ के संस्थापक अखंड भारत बनाने के लिए डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का कश्मीर में बलिदान हुआः विजय भाटी

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

 गौतमबुद्धनगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की यह जयंती कार्यक्रम सभी मंडलों में आयोजित किए। गौतमबुद्धनगर भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय स्वर्णनगरी ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की और संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज व मनोज गर्ग ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता शहर में हुआ था। महान शिक्षाविद् जनसंघ के संस्थापक अखंड भारत बनाने के लिए जिनका कश्मीर में बलिदान हुआ हम उन को सत् सत् नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार उनके चलाए हुए मार्ग पर चलते हुए विकास को गति देने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता भी उनके पदचिन्हों पर चलने का काम करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र भावी, सुनील भाटी और गुरूदेव भाटी, 0 कर्मवीर आर्य, पंकज रावल, सत्यपाल शर्मा व पवन त्यागी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।