विजन लाइव /नोएडा
नोएडा के सेक्टर 137 में एन.जी.ओ. उषा किरण ने कोविड काल एवं लॉक-डाउन में काम-धंधा चौपट या आमदनी कम होने पर कुलेसरा व शहदरा गाँव में किराये पर रह रहे ज़रूरतमंद लोगो को भोजन वितरित किया। उषा किरण की संस्थापिका छाया शर्मा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर जिन बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गैजेट्स नहीं थे उन्हें एन.जी.ओ. ने ऑनलाइन पढ़ाई के साथ जोड़ा ताकि बच्चो की शिक्षा की हानि नहीं हो सके और वे संक्रमण के इस दौर में घर पर रह कर ही पढ़ाई कर पाए । उन्होंने बताया कि उषा किरण संस्था के स्वयंसेवकों की मदद से उषा किरण ने राशन किट बनवाकर ज़रूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया था। भोजन के वितरण के दौरान समाज सेवी मनोज कटारिया, कृष्णन शर्मा, रूपा भट्टाचार्य, राजा आदि ने काफी सहयोग दिया।