BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नेफोमा गौतमबुद्धनगर मे डोमेस्टिक हेल्पर्ज़ को टीकाकरण कराने मे प्रशासन की मदद एवं सहयोग से विशेष कैम्प का आयोजन करेगी

 



 विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

नेफोमा गौतमबुद्धनगर मे डोमेस्टिक हेल्पर्ज़ को टीकाकरण कराने मे  प्रशासन की मद्द एवं सहयोग से विशेष कैंप का आयोजन करेगी।  नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि काफ़ी दिनो से हम लोग गौतमबुद्धनगर प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क में थे, अधिकारी भी यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज़्यादा वैक्सिनेशन हो ताकि गौतमबद्धनगर के नागरिक कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित हो सके। उन्होंने बताया कि इसी कडी में ज़िलाधिकारी सुहास एल. वाई के नाम पत्र लिख चुके हैं और इसी के फलस्वरूप नेफोमा टीम सभी सोसाईटी के प्रतिनिधियो/ मेंट्नेन्स मैनेजर से संपर्क में है और हेल्पर्ज़ ,हाउस्कीपिंग,गार्ड,माली इत्यादि की प्राथमिकता के साथ वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे है, सभी स्टाफ़ और हेल्पर्ज़ को हम स्पेशल कैंप की सहायता से फ्री वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसी को भी अपने सोसाइटी के स्टाफ़ एवं मेड्ज़ का वैक्सीन करना हो, >वह हमारी टीम से संपर्क कर सकता है। नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सभी सोसाईटी निवासियो से अनुरोध है कि वह वैक्सीन लगाने की प्राथमिकता को देखते हुए अपनी घरेलू सहायिकाओ, प्रेस वाला,कार क्लीनर, माली, सफ़ाई वाले को भी वैक्सीन इस कैम्प के माध्यम से लगवा दें तथा नामों की सूची नेफोमा की ईमेल आईडी nefoma.noidaextension@gmail.com   पर जल्द से जल्द भेज दे ताकि हमारे समाज के इस वर्ग को यह सुविधा आसानी से मिल सके।