BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जहरीली शराब पीने से हुई मौंत को लेकर नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी ने धरना दिया

 


महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के अध्यक्ष शाहबुद्दीन के नेतृत्व में सेक्टर 37 स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के कांग्रेस जुटे

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब पीने से सैकड़ों मौंते हो रही है। इसी के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा अध्यक्ष शाहबुद्दीन के नेतृत्व में सेक्टर 37 स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने बैठकर धरना दिया गया। शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अवैध शराब का कारोबार भाजपा के नेताओं की शह पर फलफूल रहा है। सरकार ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं क्योंकि इनके अपने नेताओं का कारोबार फलफूल रहा है। अलीगढ़ एवं आगरा में हुई सैंकड़ो मौतों का जिम्मेदार भजापा नेता ही निकल रहे हैं। जिला प्रभारी सुनील बिशनोई ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम व विफल साबित हो रही है। कांग्रेस महानगर प्रवक्ता पवन शर्मा ने कहा कि जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौतें हुई हैं उनको सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान करन चाहिए और जो भी लोग इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इस प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, प्रभारी सुनील बिशनोई, एआईसीसी दिनेश अवाना, राजकुमार भारती, प्रवक्ता पवन शर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, उत्तर प्रदेश पश्चिम कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव, जिला युवक अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, पीसीसी फिरे सिंह नागर, वरिष्ठ नेता राजन विष्ट, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष गौतम अवाना, ब्लॉक अध्यक्ष उदयवीर यादव, रणबीर भाटी, सोशल मीडिया प्रभारी नवीन नागर, महासचिव रिजवान चौधरी, सचिव हरेन्द्र शर्मा, रामकुमार शर्मा, जगबीर,  डा0 इमरान सुबेर,  असरफ खान, सुनील कनोजिया, नौशाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।