पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए: पंडित महेंद्र कुमार आर्य
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
सूरजपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में पर्यावरण दिवस के मौके पर यज्ञ कर पौध रोपण किया गया। इस मौके पर सूरजपुर आर्य समाज मंदिर के पूर्व प्रधान पंडित महेंद्र कुमार आर्य ने आहुति देते हुए कहा की दैनिक यज्ञ किए जाने से पर्यावरण शुद्ध होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को दैनिक यज्ञ करना चाहिए, साथ ही पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए इससे पर्यावरण ने केवल सुरक्षित होगा बल्कि हरियाली भी बनी रहेगी। सूरजपुर आर्य समाज मंदिर के महामंत्री पंडित धर्मवीर आर्य ने कहा कि पर्यावरण के अशुद्ध होने के कारण कोरोना जैसी न जाने कितनी ही बीमारियां पैर पसार रही हैं। इस बार कोरोनावायरस की दूसरी लहर में मानव प्रसादी की तस्वीर देखने को मिली है जो कि एक दुखद आभास का संकेत है। इसलिए पर्यावरण दिवस के मौके पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि दैनिक यज्ञ करने के साथ-साथ पर्यावरण दिवस के सपने को साकार करने के लिए कम से कम एक एक पौधा जरूर लगाएं। इस कार्यक्रम में पंडित धर्मवीर आर्य, रामजस आर्य, सोहन पाल शर्मा, रमेश आर्य, ओम प्रकाश, ब्रह्म पाल आर्य आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।