BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

कोरोना को हराना है, अभियान के तहत नेफोमा ने मॉस्क बांटे

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा कोरोना को हराना है अभियान के तहत विभिन्न झुग्गियों में और सोसाइटी मार्केट में एन 95 मॉस्क का वितरण किया गया। नेफोमा द्वारा सोसायटियों में चल रहे एल् वन सेंटर पर 25 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन सप्लाई की जा रही थी जिससे सोसाइटी में कोरोना मरीजो को काफी फायदा हुआ, उसके बाद सोसाइटी निवासियों में आपातकालीन ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नेफोमा टीम द्वारा ऑक्सीजन बैंक भी खोला गया, जिससे सैकड़ों सोसायटीवासी फायदा ले रहे हैं। इसी क्रम में आज ग्रेटर नोएडा बेस्ट की विभिन्न झुग्गियों और मार्केट के पास नेफोमा के सदस्यों द्वारा एन 95 मॉस्क का वितरण किया गया उनको कोरोना से बचने के उपाय भी टीम द्वारा समझाए गए जिसमे मुख्य सहयोग डॉक्टर आर.के. कुशवाहा का रहा। नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि नेफोमा के सभी सदस्य कोरोना कोविड की पहली लहर के बाद दूसरी लहर में भी अपने जीवन को कठिन परिस्थितियों में डाल जनता की सेवा में लगे हुए हैं, जबकि संस्था के सदस्यों को भी कोरोना हुआ उसके बाद भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया चाहे वह किसी को सिलेंडर पहुंचाना हो, दवाई देना हो या किसी तरह और फायदा पहुंचाना हो रात में 2,00 बजे 3,00 बजे भी फोन आए और उनको इमरजेंसी में नेफोमा ऑक्सीजन बैंक से सिलेंडर दिए गए। इस अभियान में उमेश सिंह, महावीर ठुस्सु, नितिन राणा, डी.के सिंह, प्रीति सिंह, आर.के. कुशवाहा, सुजीत चौधरी आदि सदस्यों ने भाग लिया।