BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

विश्व पर्यावरण दिवस पर दनकौर क्षेत्र के लोगो ने पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया



विजन लाइव/ दनकौर 
विश्व पर्यावरण दिवस पर दनकौर क्षेत्र के लोगो  ने पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।दनकौर कोतवाली क्षेत्र की बिलासपुर पुलिस चौकी परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर चौकी प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में चौकी स्टॉफ ने चौकी के बाहर व क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों  पौधें  पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधें रोपित किए।पुलिस  स्टॉफ ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली हैं। जिससे की इन्हें पेड़ बनता देख सके। कस्बा चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने एसडी कन्या विद्यालय में पौधरोपण के मौके पर बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते देश मे आक्सीजन की कमी से तमाम लाेगों की मौत हो गई। पौधों को लगाने से पर्यावरण में तो सुधार होगा ही साथ ही यह पौधें हमारे आसपास के वातावरण को भी शुद्ध रखते है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है।प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में किसी खास मौके पर पौधारोपण करना चाहिए।पर्यावरण संरक्षण टीम के अध्यक्ष संजय नवादा ने कहा कि आनेवाले दिनों में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए पेड़ जरूरी है। पेड़ हमें शुद्ध ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं।इस मौके पर सबइंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ,हेड कांस्टेबल उपदेश सिंह, सुबोध सभासद ,संजय नागर, ममता शर्मा ,जगदीप नागर दाउदपुर मंडल अध्यक्ष कासना भाजपा, संदीप भाटी डा डा मंडल कोषाध्यक्ष कासना भाजपा, यशपाल खटाना बरसात रविंद्र वकील ,सतबीर मास्टर, प्रमोद शर्मा, योगेश मास्टर ,शंकर मास्टर, सूबे नागर ,कविंदर सरपंच, अनिल बब्बल ,नीरज सरपंच ,सुमित लच्छी ,मास्टर हरेंद्र ठाकुर, प्रमोद नागर ,नीरज मिन्टू, कपिल ,सुमित ,लखन अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण संजय नवादा ,उपाध्यक्ष प्रशांत नागर उपाध्यक्ष अजय ताल्ला आदि लोग मौजूद रहे।