BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

चुनाव की आहट अधिकारी चले गाँव की और --- ओमकार भाटी-


विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
चुनाव की आहट प्रारम्भ होते ही ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने गांवो का रूख कर लिया है।  इसी क्रम में मंगलवार को  हमारे गाँव ईशेपुर मे ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के जीएम अशोक अरोडा  एवम् मैनेजर सुभाष चन्द्रा  , मैनेजर वीपी सिंह  दल बल के साथ  पहुंचे। ईशेपुर गांव निवासी ओमकर भाटी ने बताया कि ग्रामीणों को मात्र 10 मिनट पहले सूचना दी गयी कि प्राधिकरण की तरफ से  अधिकारी गाँव आ रहै है जैसे ही फोन कटा काफिला गाँव में घुस गया ओर बहुत तेजी से फोटो ग्राफी प्रारम्भ हो गयी और गाँव की समस्या पुछने लगे। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि (1)-- आज तक गाँव में लाईट नही लगी प्राधिकरण की तरफ से (2)--गाँव की आधी आबादी के रास्ते अधूरे बने हुए है (3)--गाँव के पानी का निकास नही है नहर मे जा रहा है प्राधिकरण ने कोई रास्ता नही निकाला है नहर मे डाल रखा है (4)-- गाँव के शमशान के अन्दर काफी गहरा ओर बडा गड्ढा है जिसमे बरसात मे घटना हो सकती है। जीएम साहब ने अपने अधिकारियों से तुरंत गड्डा भरवाने को कहा, फोन करके प्राधिकरण मे बैठे विधुत विभाग को एक सप्ताह मे लाईट का टेंडर लगाने को कहा ,साथ मे चल रहै मैनेजर सुभाष चन्द्रा को गाँव के बचे रास्तों को पक्का करने को टेंडर लगाने को कहा। तभी मैनेजर साहब ने अपने आफिस मे फोन किया और  कहा कि  ईशेपुर गाँव का नाप तोल टेंडर तैयार करो सुनने ओर देखने मे बहुत अच्छा लगा पर देखना यह है कि यह दौरा और वादे हवा हवायी ही रहेंगे या जमीन पर भी कुछ कार्य होंगे यह आने वाले 1 माह मे देखने को मिलेगा या ग्रामीणो द्वारा उठाई जा रही माँगो को दबाने ओर दफनाने का तरीका है या कुछ देखने को मिलेगा आने वाले दिनों में।