हिन्दू युवा वाहिनी प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी को ज्ञापन देकर पॉस्को एक्ट में कार्यवाही कर तुरंत अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग कीःचैनपाल प्रधान
विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
हिन्दू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष चैनपाल प्रधान के नेतृत्व में दनकौर के लतीपुर गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए जा रहा था। लेकिन पुलिस बल के साथ एसीपी बृजनंदन राय और थाना दनकौर एसएचओ अरविंद पाठक के द्वारा पूरी टीम को लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए रास्ते में ही रोक लिया गया। तत्पश्चात हिन्दू युवा वाहिनी प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी को ज्ञापन देकर पॉस्को एक्ट में कार्यवाही कर तुरंत अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की। एसीपी बृजनंदन राय और थाना दनकौर एसएचओ अरविंद पाठक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अभियुक्त पर हर हाल में कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर हिन्दू यवा वाहिनी के जिला संयोजक योगराज सिंह हिंदू , आजाद खटाना, मुकेश ठाकुर, मूलचंद सोलंकी, नीरज सरपंच नवादा, धर्मेन्द्र भाटी, विवेक कसाना, सोनू योगी, मोहित दक्ष, मयंक पंडित, नरेंद्र ठाकुर, सनी वाल्मिकी, संजय मीणा, नीरज कुमार और बने सिंह आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।