विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
विवेकानन्द विद्यापीठ स्कूल के द्वारा छात्र छात्राओं को ऑनलाइन क्लास की पढ़ाई करने में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन लीड स्कूल के सहयोग से किया गया।इस सेमिनार को भारत के मशहूर लेखक,फिल्म फेयर और कई अवॉर्ड प्राप्त श्री चेतन भगत ने संबोधित किया गया।अपने संबोधन में श्री चेतन भगत ने कहा कि वर्तमान समय मे सभी छात्र छात्राएं स्कूल के द्वारा दी जाने वाली क्लास को बड़े ध्यान से देखें और सुने और सभी माता पिता को भी कहा कि आप भी जागरूक बनिए तथा समय समय पर अपने बच्चे का ध्यान रखें तथा उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में क्या क्या चैलेंज फेस किए। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि क्रिएटिव राइटिंग कैसे करते हैं। तथा उसमे किन किन चीज़ों का होना आवश्यक है।स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि स्कूल समय समय पर सभी छात्र छात्राओं के लिए इस तरह की सेमिनार आयोजित करता रहेगा।स्कूल के प्रबंधक दिनेश्वर दयाल ने चेतन भगत का आभार व्यक्त किया है।