BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नेफोमा ने हिमालय प्राइड में लगवाया वैक्सीन कैंप

 





 

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

नेफोमा टीम द्वारा यथार्थ हॉस्पिटल के सहियोग से कोरोना हिमालय प्राइड  सोसाइटी में कोविड शील्ड का टीकाकरण कराया गया, जिसमें आस पास की सोसाइटी के निवासियो के बड़े एवं बुजुर्ग लोगो ने अपना अपना टीकाकरण करवाया। नेफ़ोमा कि महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि कोरोनाकाल में लोग अधिक से अधिक वैक्सिनेशन करवा के सुरक्षित होना चाहते हैं हालांकि हम सरकार से अपेक्षा कर रहे है कि हाई राइज़ सोसाईटी में मुफ़्त टीकाकरण 100 प्रतिशत किया जाना चाहिए। हालाकि सरकार ग्रामीण इलाक़ों में फ्री कैंप लगवा रही है जो कि बहुत प्रशंसंनीय है और इसका और अधिक विस्तार होना चाहिए।  नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान बे बताया कि नेफोमा टीम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का भी सरकारी मदद से सेंटर पर वैक्सिनेशन करवा रही है और अब तक सैकड़ों लोगों ने उसका लाभ उठाया है। हिमालय प्राइड से अमित दर्शम ने बताया कि आज सोसाईटी निवासियो के लिए भी कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें वैक्सिनेशन के लिए लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और जिसमें 18 ़ एवं 45  दोनो वर्गों के लोगों ने वैक्सिनेशनकरवाया है। इस मौके पर नेफोमा टीम से आदित्य अवस्थी, देवेंद्र चौधरी आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।