दनकौर में 18 आयु वर्ग से लेकर 44 आयु वर्ग के लोगों को कुल 907 कोरोना के टीके लगाए गए
45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के 478 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गईं
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान खासा जोर पकडता जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार दनकौर क्षेत्र में ही करीब 60 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। खास बात यह भी है कि ऑनलाइन स्लॉट भी ज्यादातर दनकौर क्षेत्र में चल रहे वैक्सीन सेंटरों के लिए मिल रहे हैं यही कारण है कि यहां पर नोएडा और गाजियाबाद तक क्षेत्र के लोग भी वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं। दनकौर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि दनकौर पीएचसी के अलावा क्षेत्र में कई वैक्सीनेशन सेंटर खोले गए हैं जहां प्रतिदिन सैकडों की संख्या में लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही हैं। यह टीकाकरण अभियान दिनों दिन जोर पकडता जा रहा है। उम्मीद हैं कि आने वाले कुछ महीनों में ही 100 प्रतिशत टीकाकरण का आंकडा पूरा कर लिया जाएगा। दनकौर प्राईमरी हैल्थ सेंटर के अपर शोध अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि 18 आयु वर्ग से लेकर 44 आयु वर्ग के लोगों के आज बुधवार को कुल 907 कोरोना के टीके लगाए गए हैं। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में 159 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। जब कि जीडी गोयनका स्कूल ग्रेटर नोएडा में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में 169 लोगों को, आईटीएस कॉलेज में 170 लोगों को, पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में 60 लोगों को, अस्टर स्कूल ग्रेटर नोएडा में 172 लोगों, जेपी स्कूल ग्रेटर नोएडा में 39 लोगों और एनआईयू यमुना सिटी में 138 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीक लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के 478 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई हैं। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में 39 लोगों को,कादलपुर उपस्वास्थ्य केंद्र 20 लोगों को, तालडा उपस्वास्थ्य केंद्र 60 लोगों, घंघोला में 100 लोगों, दादूपुर में 82 लोगों और ओसीपी मॉल में 177 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीक लगाए गए हैं।