BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बिग ब्रेकिंगः- नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कार में आग लगी

 



कॉल सेंटर में भीषण आग के बाद दूसरी बार लपेटे में लिया

विजन लाइव/नोएडा

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की देर शाम अचानक एक कार में आग लग गई। आग का गोली बनी कार धूं धूं कर जलने लगी। कार में बैठे हुए लोगो ंके बीच चित्कार मच गया। उधर मौके पर लोग जमा हो गए हैं। पुलिस इस बात का पता करने में जुटी हुई है कि अचानक कार में आग कैसे लगी और कार में बैठे लोग जख्मी हुए हैं या फिर कूद कर जान बचाने में कामयाब हो गए। खबर लिखे जाने पर पुलिस आग को काबू करने के प्रयास में लगी हुई थी। वहीं नोएडा में शुक्रवार को ही सेक्टर.2 स्थित इमारत के परिसर में खड़ी कार में भी अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग इमारत की पहली मंजिल पर बने कॉल सेंटर तक पहुंच गई। इससे अफरा.तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार सेक्टर.2 स्थित प्लॉट नंबर ए.74 में चार मंजिल की इमारत है। इस इमारत के हर फ्लोर पर अलग.अलग कंपनियों के ऑफिस हैं। शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे इमारत के परिसर में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने आसपास के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में इमारत के प्रथम तल पर बने कॉल सेंटर तक आग पहुंच गई। इमारत में काम करने वाले लोगों ने वहां से किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सीएफओ नोएडा अरुण कुमार सिंह के मुताबिक घटना की सूचना पर पहुंची सेक्टर.20 थाना पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दमकल विभाग की छह गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद लगभग सवा घंटे में आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग से कार और ऑफिस में लाखों रुपये कीमत के कंप्यूटर जलकर राख हो गए। आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की सूचना पर पहुंची सेक्टर.20 थाना पुलिस और दमकलकर्मियों ने इमारत के आसपास बनी अन्य इमारतों को भी खाली कराया ताकि आग फैल न सके। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। आसपास की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी पुलिसकर्मियों ने एहतियात बरतते हुए बाहर निकलवा दिया। जिस जगह कार खड़ी थी, उसी के पास बिजली के कई बोर्ड लगे थे। अंदेशा है कि बोर्ड से निकली चिंगारी से कार में पहले आग लगी थी। इसके बाद आग ईमारत के प्रथम तल तक पहुंच गई। मामले में जांच की जा रही है।