फार्मो को समिट किए जाने की भरपूर कोशिश की, मगर यह प्रोब्लम शॉर्ट आउट नही हो पाई। जब कि समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को पूरी मामले से अवगत कराया गयाः प्रिंसीपल महकार सिंह
-right: 1em;">
राष्ट्रीय हिंदू संघ के मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर मांग की है कि सिस्टम पर वेबसाईट खराब होने के कारण बच्चों के स्कॉलरशिप के फार्म सबमिट नही हो पाए हैं अंत बच्चों को जल्द से जल्द स्कॉलरशिप दिए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जावे
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
--------------------------------------------दनकौर स्थित बिहारी लाल इंटर कॉलेज के कई छात्र छात्राएं स्कॉलरशिप का लाभ मिल जाने से वंचित रह गए हैं। इसका कारण है कि वेबसाईट पर फार्म तकनीकी खराबी के कारण समिट न होना बताया गया है। बिहारीलाल इंटर कॉलेज की ओर से पूरे मामले से जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को अवगत कराया गया है मगर इन सबके बावजूद मामला जस तस रह गया है। अब राष्ट्रीय हिंदू संघ के मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर मांग की है कि सिस्टम पर वेबसाईट खराब होने के कारण बच्चों के स्कॉलरशिप के फार्म सबमिट नही हो पाए हैं अंत बच्चों को जल्द से जल्द स्कॉलरशिप दिए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जावे। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राष्ट्रीय हिंदू संघ के मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने अवगत कराया है कि बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर, तहसील सदर, थाना दनकौर, जिलाः- गौतमबुद्धनगर बच्चों ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रस्तुत किए थे। किंतु स्कालरशिप फार्म वेबसाइट में खराबी आने के कारण सबमिट नही हो पाए और बच्चों को स्कॉलरशिप का पैसा नहीं दिया गया है। पत्र में मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने यह भी कहा है कि इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र जिला समाज कल्याण विभाग को भी भेजा गया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि जल्दी से जल्दी बच्चों की स्कॉलरशिप दिए जाने हेतु आदेशित करें, आपकी अति कृपया होगी। उधर दनकौर बिहारी लाल इंटर कॉलेज के प्रिंसीपल महकार सिंह ने ’’विजन लाइव ’’ डिजिटल मीडिया को बताया कि छात्रों के स्कालरशिप फार्मो को रिसीव भी किया गया है किंतु जब वैरीफाई के बाद सबमिट किया जा रहा था तो बेवसाईट पर एरर ही आ रहा था। इस तरह की दिक्कत पैदा हो जाने पर बाकायदा एक टीचर को इस काम में अलग से लगाया गया था। संबंधित टीचर ने पूरी पूरी रात जाग कर फार्मो को समिट किए जाने की भरपूर कोशिश की, मगर यह प्रोब्लम शॉर्ट आउट नही हो पाई। जब कि समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को पूरी मामले से अवगत कराया गया, मेल द्वारा भी सूचित किया गया। समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से बताया गया है कि यह प्रोब्लम लखनऊ से ही हो रही है, पूरी कोशिश करते हैं कि बच्चों के स्कॉलरशिप फार्म सबमिट हो जाए। प्रिंसीपल महकार सिंह ने यह भी बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर को इस पूरे मामले से पत्रव्यवहार किया गया मगर इन सबके बावजूद भी बच्चों के स्कालरशिप के फार्म सबमिट नही हो पाए हैं। अब शासन और प्रशासन की ओर से जैसे निर्देश मिलेंगे इस मामले में फिर भी पूरा प्रयास किया जाएगा कि बच्चों के फार्म सबमिट हो और उन्हें स्कॉलरशिप का लाभ मिल जाए।