BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कोरोना की दूसरी लहर में जरूरतमंदो को खानपान की चीजे और भोजन मुहैया करा रही है, फीड द नीडीःरूपा भट्टाचार्य

 


दूध, दही, छाछ, बिस्किट, ब्रेड और केले आदि व राशन आटा, दाल, चावल तथा दोपहर को भोजन की थालियों का वितरण किया

 विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

फीड द नीडी ने कोरोना की दूसरी लहर में लगातार जरूरतमंदो को आवश्यकता के अनुसार सुबह दूध, दही, छाछ, बिस्किट, ब्रेड और केले आदि व राशन जिसमें आटा दाल चावल तथा दोपहर को भोजन की थालियों का वितरण किया। फीड द नीडी संस्था की वरिष्ठ सदस्या रूपा भट्टाचार्य ने बताया कि हमारी संस्था के सदस्य अलग अलग समय पर टीम बनाकर निकलते हैं। कुछ सदस्य जिन्हें अपने ऑफिस जाना होता है वे  सुबह चिन्हित स्थानो पर चिन्हित जरूरतमंद को उनके लिए तय किया गया नाश्ता तथा कुछ जरूरतमंद को राशन का सामान देते हुए चले जाते हैं और जो सदस्य अपनी दिनचर्या में दोपहर व रात का भोजन देने में समर्थ है वह अपनी सुविधानुसार जरूरतमंदो तक भोजन देने का प्रयास करते हैं। परन्तु कुछ असहाय लोगो को बराबर सामान या भोजन आपस में सामंजस्य कर दिया जाता है। आज के दिन अरिंदम, स्नेहलता जैन, उमा, ताप्ती, अशोक, हिना, संजय, सुहेल बोस आदि ने सामान व भोजन में देने व वितरित करने में विशेष सहयोग किया।