BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नवादा गांव में 110 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया

 


 जनजन तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना पहली प्राथमिकता : धीरेंद्र सिंह

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 संविलियन विद्यालय नवादा परिसर में डा. रमेश चावडा के नेतृत्व में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में 110 लोगों को कोविड टीका लगाए गए। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए गांवों में शिविर लगाकर कोविड टीकाकरण कोविड जांच के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें मंगलवार को नवादा स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र के निरिक्षण करते समय लोगों को संबोधित करते हुए जेवर विधायक धीरेंद सिंह ने कहीं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी दनकौर डॉक्टर. नरेंद्र तिवारी, अपर शोध अधिकारी पीएचसी दनकौर अखिलेश सिंह और महिला स्वास्थ्य कर्मी बेबी भाटी, मंजू नागर, रजनी परासर, संजय नवादा, मास्टर सतवीर नागर, प्रशांत नागर, नीरज सरपंच, आशु शर्मा, लेखी शर्मा, चौधरी ओंकार, प्रमोद शर्मा, बबलू नागर, रविंद्र वकील, नरेंद्र सीए, शंकर मास्टर, अमन शर्मा आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।