BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने 01 करोड़ 83 लाख रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया

 





विजन लाइव/जेवर

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम नीमका व ख्वाजपुर का दौरा किया तथा जन चौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याएं जानी। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम नीमका में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के माध्यम से 01 करोड़ 08 लाख रूपए के विकास कार्यों का शुभारंभ महिलाओं से कराया। इसी प्रकार गांव ख्वाजपुर में चौधरी समयवीर फौजी ने भ 75 लाख रुपए की धनराशि से निर्मित होने वाली 18 गलियों का शुभारंभ किया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। संपूर्ण विधानसभा में सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रामवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति भी जागरूक किया