BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

समृद्धी नागर फाउंडेशन और महाराजा एग्रो फूड प्रा0 लि0 के संयुक्त तत्वाधान में भूख से बेहाल लोगों को राशन का वितरण किया गया

 











समृद्धी नागर फाउंडेशन का मूल उद्देश्य है कि समाज के गरीब, मजलूम, बेसहारा और वंचित लोगों के लिए जरूरत की चीजें उपलब्ध करानाः श्रीमती मंजू नागर





विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

समृद्धी नागर फाउंडेशन और महाराजा एग्रो फूड प्रा0 लि0 के संयुक्त तत्वाधान में नोएडा में कोराना महामारी के दौरान भूख से बेहाल लोगों को राशन का वितरण किया गया। समृद्धी नागर फाउंडेशन की चेयरमैन व महाराजा एग्रो फूड प्रा0 लि0 की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मंजू नागर ने बताया कि होनहार बेटी समृद्धी नागर जो आज इस दुनिया में नही रहीं, की स्मृति में समृद्धी नागर फाउंडेशन का सृजन किया गया है। समृद्धी नागर फाउंडेशन का मूल उद्देश्य है कि समाज के गरीब, मजलूम, बेसहारा और वंचित लोगों के लिए जरूरत की चीजें उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही ऐसे बच्चे जो किसी कारण से शिक्षा से प्राप्त नही कर पा रहे हैं उन्हें शिक्षा प्रदान किए जाने में जरूरी मद्द मुहैया कराना प्रमुख उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही समृद्धी नागर फाउंडेशन शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद आदि सभी क्षेत्र में बढ चढ कर कार्य करते हुए जरूरतमंदों को मद्द पहुंचाने के कार्य में लगा रहेगा। उन्होंने बताया कि इसी कडी में आज नोएडा के शिव शक्ति एन्कलेव सिलारपुर सेक्टर- 82 में सहयोगी संगीता नागर के साथ कारोना नियमो का पालन करते हुए ग़रीब मज़दूरों की मदद के लिए 250 किलो आटा और 500 किलो दाल के 50 पैकेट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि यह राशन उपस्थित ग़रीब मज़दूरों, रिक्शा चालकों, सिक्योरिटी गार्ड, ठेली लगाने वाले, सब्ज़ी वाले, दिहाडी पर मज़दूरी करने वाले मज़दूरों को वितरित किए गए। इनमें 5-5 किलो आटा और आधा आधा किलो दाल का वितरण किया गया।