मौहम्मद इल्यास / जेवर
कोविड अस्पताल चलाए जाने हेतु अवशेष उपकरणों की आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके से ही निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने उपरोक्त स्थल का जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ दौरा किया तथा उपस्थित मेडिकल से संबंधित स्टाफ के साथ बैठक करते हुए आपूर्ति की जाने वाली अवशेष दवाइयों व अन्य उपकरणों हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पावर बैकअप के लिए जनरेटर सेट आदि अनेकों ऐसी वस्तुओं की चर्चा जिलाधिकारी के समक्ष बैठक में रखी, जिसके लिए जिलाधिकारी ने सीएसआर फंड से शीघ्र जरूरी चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने का वायदा किया। तत्पश्चात कार्यालय नगर पंचायत जेवर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेवर का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की गई, जिसमें दूरदराज से आए टीकाकरण कराने वाले लोगों से वार्ता भी प्रमुख रूप से शामिल रही ।विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ’’कल ही संबंधित अस्पताल के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्टाफ की नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है और निश्चित ही जिलाधिकारी के दौरे के बाद सरकारी स्तर से होने वाली व्यवस्थाओं में तेजी आएगी और शीघ्र यह अस्पताल चालू हो पाएगा।’’