BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नोएडा सेक्टर 56 के कम्यूनिटी सेंटर में गरीब और मज़दूरों की मद्द के लिए 200 किलो आटा और 50 पैकेट मदर डेरी का दूध वितरित किए

 







कोरोनाकाल में इसी तरह मुहिम चलाई जाती रहेगी और गरीब, मजदूरों की हर संभव मद्द किए जाने का कार्य चलता रहेगाः श्रीमती मंजू नागर

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

कोरोना महामारी संकट के दौरान इस बार गरीब, बेहसरा और मजदूरों की मद्द के लिए विभिन्नि सामजिक संस्थाएं आगे रही है। इस कडी में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी श्रीमती मंजू नागर ने नोएडा क्षेत्र में गरीब, मजदूरांं की मद्द के लिए आटा, दूध और जरूरत का सामान वितरित किया। समाजसेविका महाराजा एग्रो फूड प्रा0 लि0 की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मंजू नागर ने बताया कि आज नोएडा के सेक्टर 56 के कम्यूनिटी सेंटर में कोरोना महामारी नियमों का पालन करते हुए गरीब और मज़दूरों की मद्द की 200 किलो आटा और  50 पैकेट मदर डेरी का दूध वितरित किए। नोएडा सेक्टर 56 के मज़दूर और सिक्योरिटी गार्ड मॉर्निंग एवम ईवनिंग गार्ड एवं मज़दूर रिक्शा चालक और जो भी ग़रीब मार्किट में रिक्शाचालक या ठेली लगाने वाले सब्ज़ीवाले मिले सभी पांच पांच किलो आटा और मदर डेरी दूध के पैकेटों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि महाराजा एग्रो फूड प्रा0 लि0 की ओर से आगे भी इसी तरह मुहिम चलाई जाती रहेगी और गरीब, मजदूरों की हर संभव मद्द किए जाने का कार्य चलता रहेगा।