BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

वीकेंड लॉकडाउन में सडकें और बाजारों में सन्नाटा पसरा

 


पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए जनपद के 118 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया








विजन लाइव की टीम ने वीकेंड लॉकडाउन की पडताल के लिए रविवार को कुछ स्थानों का दौरा किया तो सडकें और बाजार पूरी तरह से सूनसान नजर आए




मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर

कोरोना महामारी से एक बार फिर पूरा देश जूझ रहा है। हर रोज आंकडें डराने वाले हैं, 24 घंटे के दौरान ही संक्रमितों की संख्या हजारों स ेअब लाखों में पहुंचने लगी है और मौते इतनी हो रही हैं कि शवों को शमशान और कब्रिस्तानों में इंतजार करना पड रहा है। यूपी में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना की भयावहता को देखते हुए एक बार फिर वीकेंड लॉकडाउन तक हम आ पहुंचे हैं। गत 17 अप्रैल-2021 से यूपी कई जिले समेत गौतमबुद्धनगर में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू पहले रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू किया गया था मगर बाद इसे रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रभावी कर दिया। किंतु कोरोना इतना भयानक रूप में आ गया कि यूपी सरकार को एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन का फैसला पडा। यह पूर्ण लॉकडाउन आज रविवार को पूरे दिन और फिर नाइट कर्फ्यू यानी कि सोमवार सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू है। विजन लाइव की टीम ने वीकेंड लॉकडाउन की पडताल के लिए रविवार को कुछ स्थानों का दौरा किया तो सडकें और बाजार पूरी तरह से सूनसान नजर आए और वहीं कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए कई स्थानों पर सेनिटाईजेशन भी किया जाता रहा। दनकौर में पूरा बाजार और सडकें सूनसान नजर आईं। इसके साथ साथ आस पास गांवों और कसबों को जाने वाली सडकें भी खाली पडी हुई थी, कुछ इक्का दुक्का वाहनों को छोड कर सब कुछ सनुसान था। ग्रेटर नोएडा शहर की मुख्य पहचान परी चौक जहां हमेशा वाहनों की आवाजाही रहती है पूरी तरह से सन्नाटा नजर आया। इसके साथ ही सूरजपुर, तुगलपुर,कासना, जगत फार्म, ऐच्छर आदि ऐसी जगह जहां बाजारों में अक्सर खरीद्दारी के लिए लोंगों की भीड जुटती है, पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था। इन खास स्थानों पर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस बगैर मॉस्क के आते जाते हुए कुछ लोगों को ताकीद कर रही थी और जरूरत के हिसाब से बगैर मॉस्क के लोगों से जुर्माना भी किया जा रहा था। बाजार, मार्केट ही नही वीकेंड लॉकडाउन का असर शहर के ंपेट्रोल पंपों पर देखा गया,जहां पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था। एचपी पेट्रोल पंप कासना पर पेट्रोल भरने वाले कर्मचारी ने बताया कि क्या बताएं सर आज तो सुबह से बहौनी तक नही हुई है और अब 3 बजने को आएं हैं, इस बार तो सब कुछ सुनसान हैं। वीकेंड लॉकडाउन में वैसे इस बार भी आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई। साथ ही कंपनियों के कर्मचारी भी इसमें शामिल रहे। यही कारण रहा कि इक्का दुक्का रोडवेज की बसें भी चलती हुई दिखाई दी जिनमें मुश्किल से 15-20 लोग की सफर करते हुए दिखाई दिए। उधर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए जनपद के 118 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया। गौतमबुद्धनगर के विभिन्न भागों में फायर सर्विस की 11 गाड़ियां रविवार के दिन सैनिटाइजेशन करने के लिए सड़कों पर उतरी। इन गाड़ियों द्वारा सैनिटाइजेशन करते हुए कोविड.19 संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास किया गया। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि यमुना अथॉरटी ऑफिस ग्रेटर नोएडा,. थाना इकोटेक 1,् एसीपी-.3 जोन-3 कार्यालय नियर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, पुलिस चौकी जेल, ग्रेटर नोएडा, डीसीपी कार्यालय जोन-3 ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क  ग्रेटर नोएडा, स्वर्ण नगरी मार्किट ग्रेटर नोएडा, लोटस आवासीय सोसाइटी सेक्टर 108 नोएडा, पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 नोएडा, पुलिस चौकी सेक्टर 108 नोएडा, पुलिस चौकी सेक्टर 110 नोएडा, सेक्टर 110 मार्केट नोएडा,. आरसीटी सोसाइटी  ग्रेटर नोएडा, जे0के0जी0 पाम कोर्ट सोसाइटी  ग्रेटर नोएडा, वेदांतम सोसायटी  ग्रेटर नोएडा, एग्जॉटिका सोसाइटी  ग्रेटर नोएडा, पाम ओलंपिया सोसाइटी  ग्रेटर नोएडा, दिव्यांश फ्लोरेंस सोसायटी ग्रेटर नोएडा, गैलेक्सी रॉयल सोसायटी ग्रेटर नोएडा, वी0वी0आई0पी0 होम सोसाइटी ग्रेटर नोएडा,. मेट्रो स्टेशन सेक्टर.18 रोड, ् हीरा स्वीट्स रोड, कल्याण जवेलर्स रोड, रेडिसन होटल के सामने वाला रोड, पुलिस चौकी सेक्टर 18 के सामने के तीनों साइड के रोड, बीकानेर वाला मार्केट व रोड,फायर स्टेशन सेक्टर.02, परीसर, अट्टा मार्किट रोड, लाल पैथोलॉजी लैब के सामने वाला रोड, तनिष्क ज्वेलर्स वाली मार्केट व रोड,.सेक्टर 66 गली नंबर 3 मार्केट, सेक्टर 66 गली नंबर 4 मार्केट,. सेक्टर 66 कार मार्केट,  सेक्टर 62 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन,   सेक्टर 18 की मोबाइल मार्केट, सेक्टर 18 की पिज्जा हट मार्केट, सेक्टर 18 की पंजाबी मार्केट, सेक्टर 18 एसबीआई बैंक,सेक्टर 18 एचडीएफसी बैंक,कचन जंगा मार्केट सेक्टर, शॉप्रिक्स मॉल सेक्टर 61, एसबीआई बैंक सेक्टर 61, टोट मॉल सेक्टर 62, ग्राम गीझोड़ सेक्टर 53, बिसनपुरा मार्केट सेक्टर 57, पुलिस चौकी 59, एनआईबी पुलिस चौकी सेक्टर 62, जेएसएस पुलिस चौकी सेक्टर 62, चौड़ा मेन मार्केट सेक्टर 22, मेट्रो स्टेशन सेक्टर 62,मेट्रो स्टेशन सेक्टर 59,मेट्रो स्टेशन सेक्टर 61,पुलिस  स्टेशन सेक्टर 58,फायर स्टेशन सेक्टर 58, फोर्टिस हॉस्पिटल सेक्टर 62, एसबीआई बैंक कर्नथम सेक्टर 62, यूनियन बैंक कॉर्नथम सेक्टर 62, मैकडॉनल्ड्स कर्नथम सेक्टर 62, अमर उजाला सेक्टर 59, पुलिस चौकी सेक्टर 54, मेरिडियन व्यू प्लाजा सेक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा,जगत प्लाजा प्रथम सेक्टर गामा1 ग्रेटर नोएडा,.जगत प्लाजा द्वितीय सेक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा,.जगत एक्सटेंशन सेक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा, एफ़एस प्लाजा सेक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा, 0के0 प्लाजा सेक्टर गामा 1ग्रेटर नोएडा, गुरूबक्स प्लाजा सेक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा,.जी0एम0 माल गामा 1 ग्रेटर नोएडा,.गामा शॉपिंग मॉल सेक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा,.अमृतपुरम मार्केट सेक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा,विद्याराम मार्किट सेक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा,.अमृत प्लाजा सेक्टर गामा 1ग्रेटर नोएडा,प्रवीण प्लाजा सेक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा,पुलिस चौकी जगत फार्म सेक्टर गामा 1 ग्रेटर नोएडा,.जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, .फायर स्टेशन ग्रेटर नोएडा,.फायर स्टेशन फेज वन नोएडा,. पतंजलि मेगा स्टोर सेक्टर 110,.पिज़्ज़ा हट सेक्टर 110,.एचडीएफसी बैंक सेक्टर 110,.डोमिनोज पिज़्ज़ा सेक्टर 110,.गैलेक्सी रॉयल सेक्टर 16बी, ऐश्वर्याम सेक्टर 16बी, 85. वीवीआइपी होम्स सेक्टर 16बी, .6जी एवेन्यू सेक्टर 16बी,.दिव्यांश फ्लोरा सेक्टर 16बी,.रक्षा एडिलेड सेक्टर 16बी,14जी एवेन्यू सेक्टर 16बी,.एअरसिटी रीजेंसी पार्क सेक्टर 16बी,.एग्जॉटिका सेक्टर 16बी,.जेके जी पाल्म कोर्ट सेक्टर 16बी,.वेदांतम सेक्टर 16बी,.पाल्म ओलंपिया सेक्टर 16बी,.10जी एवेन्यू सेक्टर 16बी,.गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू सेक्टर 16बी,.11जी एवेन्यू सेक्टर 16बी,.व्हाइट आर्किड सेक्टर 16बी,.12जी एवेन्यू सेक्टर 16बी,.कासा वुडस्टॉक सेक्टर 16बी,.प्रिसटीन एवेन्यू सेक्टर 16बी,.महागुण माइवुड्स सेक्टर 16बी,.4जी एवेन्यू सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा,.6जी एवेन्यू सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा,.पार्क एवेन्यू सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा,.गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा,.साया जोन सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा,.फर्स्ट एवेन्यू सेक्टर 4 ग्रेटर नोएडा और .बॉलिवार्ड सेक्टर 16 बी आदि स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया।