विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
मानविका गौतम पुत्री श्रद्धेया डा0 मिथलेश गौतम/श्रद्धेय राजेश कुमार गौतम,
ग्रेटर नौएडा ने जूनियर स्टेट कुस्ती चैम्पियनशिप 2021 में स्वर्ग पदक (गोल्ड मेडल) जीता
जीत की खुशी में भीम शेरनी मानव कल्याण धम्म प्रचारक मिशन एवं भारतीय बौद्ध महासभा उ0प्र0 (पंजी0) जिला शाखा गौतमबुद्धनगर के पदाधिकारियों द्वारा बच्ची को अट्ठमंगलगाथा के उच्चारण करते हुए पुष्पों की वर्षा की साथ ही फूलों का गुलदस्ता एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया और नेशनल/इण्टरनेशनल में गोल्ड मेडल जीतकर लाने की मंगलकामनायें कीं। डा0 मिथलेश गौतम एवं श्रद्धेय राजेश गौतम ने बिटिया के सम्मानित होने पर अपने आपको गौर्वान्वित महसूस किया ।और तथागत एवं बाबा साहेब के उपकारों को याद कर उनका धन्यवाद किया। हौसला अफज़ाई के समय परिवार के साथ साथ जगरोशनी बौद्ध, नथौली सिंह बौद्ध, तेजपाल शान्त, दामोदर दास गौतम, सावित्री गौतम, कृष्णा बौद्ध, सपना बौद्ध की विशेष उपस्थिति रही।