फाउंडेशन स्टेप स्कूल में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लोक गीत और परांपरिक लोक नृत्य तथा प्रतिभा समारोह संपन्न
मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर
नोएडा स्थित फाउंडेशन स्टेप स्कूल में माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लोक गीत और परांपरिक लोक नृत्य तथा प्रतिभा समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुर्जरी गीत, गुर्जरी पारपंरिक नृत्य किए गए। महिलाएं पारंपरिक ग्रामीण परिधानों में नजर आ रही थीं। प्रतिभा सम्मान समारोह में गुर्जर महिलाओं के द्वारा प्रतिभाशाली गुर्जर महिलाओं को सम्मानित किया गया। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की संरक्षक मंजू नागर ने बताया कि यह गुर्जर समाज का पहला कार्यक्रम था, जो महिलाओं का महिलाओं के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने कहा कि माता गुर्जरी पन्नाधाय संस्था समाज में शिक्षा और खेल के क्षेत्र समाज के अन्य क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार कार्य कर रही है जो महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा है आज सभी गुर्जर महिला ने अपनी संस्कृति वेशभूषा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता इत्यादि का कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया गया है। फाउंडेशन स्टेप स्कूल की चेयरपर्सन सुनीता खटाना ने बताया कि माता गुर्जरी पन्नाधाय संस्था समाज में शिक्षा और खेल के क्षेत्र समाज के अन्य क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार कार्य कर रही है जो महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा है। आज सभी गुर्जर महिलाओं ने अपनी संस्कृति, वेशभूषा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता इत्यादि का कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया, जिसमें गुर्जर समाज की स्कूलों की प्रिंसिपल टीचर डॉक्टर और अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे महिलाएं, दिल्ली, एनसीआर से एकत्रित होकर के महिला दिवस को अपने सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार मनाया गया। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर, संरक्षक मंजू नागर, उपाध्यक्ष नूतन भाटी और कोर कमेटी सुनीता खटाना, कुमारी अजय, संगीता भाटी, साक्षी कसाना, मेघा, ख्याति भाटी के सहयोग से समाज की प्रतिभाशाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें इंटरनेशनल पहलवान बबीता नागर, आरती चौधरी मॉडल और टैरो कार्ड रीडर और ऑस्कर अवार्ड विजेता सुमन गुर्जर और मिस ब्यूटी विनीता गुज्जर और हाल में ही पीसीएस में सलेक्ट हुई आस्टिंट कमिश्नर विनीता कसाना तथा क्रीडा अधिकारी गाजियाबाद अनीता नागर, गीता भाटी शिक्षक राज्य पुरस्कार विजेता उत्तर प्रदेश गौतमबुद्धनगर को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी द्वारा के सम्मानित किया गया।