BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के प्रतिनिधि मंडल ने श्री चंद शर्मा एम.एल.सी. मेरठ. सहारनपुर से मुलाकात की

 




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद गौतमबुद्धनगर के प्रतिनिधि मंडल ने नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर व जिला मंत्री की अध्यक्षता में  शिक्षक नेता श्री चंद शर्मा एम.एल.सी. मेरठ. सहारनपुर से उनके आवास पर मुलाकात की तथा गुलदस्ता देकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष विनोद नागर ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से विधायक श्रीचंद शर्मा को अवगत कराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि जनपद के विद्यालयो में साफ सफाई की व्यवस्था सही नहीं है। सफाई कर्मचारी विद्यालयों में कार्य नहीं कर रहे हैं। इसके लिए प्राधिकरण से बात कर विद्यालय में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, क्योंकि जनपद में ग्राम पंचायत न होने के कारण काफी समस्या आ रही है। इस कार्यक्रम में घनानंद शर्मा, संजीव शर्मा, दोरेन्दर राणा, नरेंद्र कुमार,मुकेश कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।