BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

रोटरी क्लब ने यातायात जागरूकता अभियान चलाया

 








विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने यातायात जागरूता अभियान चलाया। रोटरी क्लब मैंबर कपिल शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा व रोटरेक्ट क्लब ने यातायात जागरूकता  अभियान आज रामपुर गोल चक्कर बीटा वन पर चलाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ए. के. पांडेय  ए.आर.टी.ओ. प्रशासन गौतमबुद्ध नगर रहे। जागरूता अभियान में रोटरी क्लब द्वारा जिन दोपहिया वाहन सवार लोगों पर हेलमेट नहीं था उनको मुफ़्त हेलमेट देकर भविष्य में यातायात के नियमो का पालन करने का निवेदन किया। ए.आर.टी.ओ.  ए.के. पांडेय ने लोगों को हेलमेट पहनाकर व फूल देकर उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। दोपहिया वाहन चालकों को तीन सवारी न बैठाना, कार सवार लोगों को सीट बेल्ट लगाकर और रॉंग साइड न चलने के लिए कहा। चौकी इंचार्ज बीटा 1/.2 संदीप कालखंडे व टी.एस.आई. और उनकी समस्त टीम के दिशा निर्देशन में यह अभियान चलाया गया ताकि की सड़क पर आने जाने वाले वाहनों से किसी को कोई ख़तरा न हो। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष मुकुल गोयल, रोटेरियन कपिल गुप्ता, मनोज गर्ग,के.के शर्मा, सौरभ बंसल,मनोज गोयल,सचिन गर्ग, कपिल शर्मा,विजय शर्मा,अमित राठी,विकास गर्ग,मूलचंद शर्मा और रजत अग्रवाल आदि सदस्यगण मौजूद रहे।