स्कूल समय समय पर छात्र/छात्राओं के लिए नई नई तकनीक लाता रहता है ताकि हर बच्चा भविष्य के लिए तैयार हो सकेः दिनेश्वर दयाल
विजन लाइव/दनकौर
दनकौर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल में पैरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। पैरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अभिभावकों को समझाया गया कि आगे आने वाले सत्र में स्कूल में क्या नया होने जा रहा है? स्कूल का टाईअप लीड स्कूल मुंबई से किया गया है। लीड स्कूल के रीजनल हैड विक्रम सरीन ने कहा कि अब विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल दनकौर क्षेत्र का पहला और एकमात्र आई.सी.एस.ई. बोर्ड से मान्यता प्राप्त और स्मार्ट स्कूल है जहां अब हर बच्चा स्मार्ट रूप से पढ़ाई करेगा और स्कूल के टीचर्स हाईटेक हो गए हैं। स्कूल में हर एक क्लास में स्मार्ट टीवी लगे हैं और टीचर्स टैब से पढ़ाएंगे। अब स्कूल की तरफ से इंग्लिश की स्पेशल क्लास चलाई जाएंगी जिसमे 150 प्रतिशत तक की इंग्लिश सीखने की गारंटी दी गई है। विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल के प्रबंधक दिनेश्वर दयाल ने बताया कि स्कूल समय समय पर छात्र/छात्राओं के लिए नई नई तकनीक लाता रहता है ताकि हर बच्चा भविष्य के लिए तैयार हो सके। उन्होंने इस मौके पर बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सारिका, रैनु, शैली नागर, पिंकी सिंह, शालिनी श्रीवास्तव और टीकाराम शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं और स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।