BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

कोरोना के बढते हुए मामलों ने एक बार फिर चिंता बढाई, किंतु राहत की बात कोरानारोधी टीकाकारण ने भी देश में रफ्तार पकडी

 


दनकौर में नागरिकों के लिए कोरोनारोधी टीका उपलब्ध है,जल्द से जल्द से टीका जरूर लगवा लेंः डा0 नरेंद्र तिवारी

 


मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर

------------------------------------देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। आज मंगलवार को देशभर में 24000 से अधिक नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ देशभर में कोरोना के एक्टिव केसों की कुल संख्या 223432 पहुंच गई है। इन एक्टिव केसों के मामले में पहले नंबर पर महाराष्ट्र हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 77 फीसदी एक्टिव केस महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा से आए हैं। कर्नाटक में भी कोरोना के नए केसों में वृद्धि देखने को मिली है। कर्नाटक का एक्टिव केसों में योगदान 3.97 फीसदी है जबकि तमिलनाडु का 2.30 फीसदी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिलेवार एक्टिव केस के आंकड़े जारी किए हैं। लॉकडाउन की बरसी जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे फिर कोरोना के बढते हुए मामलों ने एक बार फिर चिंता बढा दी है। पिछले वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह में ही संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही देश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं और एक फिर कोई नया ऐलान हो सकता है। किंतु वही


राहत की बात यह है कि कोरानारोधी टीकाकारण भी देश में रफ्तार पकड़ता जा रहा है। गौतमबुद्धनगर की बात करें तों जिले में सोमवार को 7940 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। इसमें तीसरे चरण के तहत आने वाले लोगों के साथ ही छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन कर्मचारी भी शामिल थे। मंगलवार को भी टीकाकरण अभियान जारी रहा। टीकाकरण लेने वाले लोगों में 5097 बजुर्ग थे। जिनकी उम्र 60 से अधिक थी। वहीं 45 से 59 साल के बीच गंभीर बीमारियों से पीड़ित 1054 लोगों का भी टीकाकरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण भी हुआ। सरकारी अस्पतालों में 4173 लोगों को टीका दिया गया। निजी अस्पतालों में 3767 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लिया। सरकारी अस्प्ताल में पोर्टल में दिक्कत के कारण लोगों को थोड़ा इंतजार करना। 20 मिनट के बाद स्थिति सामान्य हो गई। दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा डा0 नरेंद्र तिवारी ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि पहले के मुकाबले अब टीका लेने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसे और भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दनकौर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 और 60 वर्ष की आयु से उपर के सभी नागरिकों के लिए कोरोनारोधी टीका उपलब्ध है। लोगों से अपील है कि इस आयु के सभी लोग जल्द से जल्द कोरोनारोधी टीका जरूर लगवा लें।