BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

श्रद्धानन्द स्कूल में मना अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस

 



मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

 


विजन लाइव/मथुरा

मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इसमें महिला सम्मान समारोह/शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रेरणा ज्ञान उत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापिका डा0 अनीता मुदगल ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय की प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष रेणु देवी, सदस्य सुमन अग्रवाल एवं आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार शैली बघेल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया।  मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत दिनांक 27-02-2021 से विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा था। विद्यालय से संबद्ध डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा मिशन शक्ति अभियान के मुख्य बिंदुओं पर छात्र.छात्राओं को जानकारी दी गई तथा स्थानीय क्षेत्र में रैली व नुक्कड़ नाटक हैल्प लाइन आयोजित किए गए। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के  अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का टीका लगाकर स्वागत एवं पटका पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वयंसेवी समूह संचालिका शिवानी चौधरी एवं मिथलेश पाल रही। स्वयंसेवी समूह संचालिका द्वारा महिला अभिभावकों को स्वयंसेवी समूह के गठन/कार्य एवं उपयोगिता के विषय में बताया गया। इस जानकारी का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबन के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ए.आर.पी. सुधीर सोलंकी एवं बलवीर चौधरी उपस्थित रहे। ए.आर. पी. द्वारा महिला अभिभावकों को शिक्षा चौपाल, प्रेरणा ज्ञान उत्सव के अंतर्गत मिशन प्रेरणा के लक्ष्य एवं बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने/गृह कार्य कराने एवं विद्यालय में सक्रिय प्रतिभाग करने की जानकारी दी गई। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन को दृष्टिगत रखते हुए जन जागरूकता हेतु सभी महिलाओं को शपथ दिलाई गई। डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा मिशन शक्ति के मुख्य बिंदु .बाल अधिकार/लिंग भेद/घरेलू हिंसा और दहेज निरोधक कानून के विषय में जानकारी दी गई। कहती है मीना का प्रकाशन किया गया। बाल अखबार में बालिका शिक्षा/ स्वच्छता प्रबंधन एवं हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई एवं इस अखबार से सभी अभिभावकों को अवगत कराया । विद्यालय में मिशन शक्ति अवेयरनेस प्वॉइंट बनाया गया। जिस पर सभी महिला अभिभावक द्वारा सेल्फी ली गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आकाशवाणी कलाकार शैली बघेल द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। कक्षा 3 की बालिका पूजा द्वारा नृत्य मैंने पायल है छनकाई/ उन्नति द्वारा दिल है छोटा सा छोटी सी आशा गाने पर नृत्य/ कक्षा 4 5 की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक हेल्पलाइन प्रस्तुत किया गया। विद्यालय में गठित मीना मंच की पावर एन्जिल अनमोल एवं उसकी साथियों को सक्रिय योगदान हेतु सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के अंत में महिला अभिभावकों द्वारा शानदार सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में समस्त महिला एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रधानाध्यापिका डा0 अनीता मुदगल द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।