विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
07 मार्च को ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव में डी.एम.आई.सी. और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ होने वाली भी तीसरी विशाल किसान महापंचायत के लिए किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के बैनर तले चलाया जा रहा जन जागरण अभियान आज भी जारी रहा। मनीष भाटी बी.डी.सी. ने बताया कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20 प्रतिशत प्लॉट, प्रत्येक बालिग बच्चे को रोजगार आदि सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे इस आंदोलन में ग्रामवार बनाई गई 101 सदस्यों की कमेटियां जन जागरण में जुट गई हैं। आज दादरी क्षेत्र के मिलक खटाना और अंसल बिल्डर से प्रभावित गांवों से अधिक से अधिक किसानों के पल्ला महापंचायत में पहुंचने के लिए पंचायतें करके जागृत किया गया। किसानों ने आरोप लगाया कि यदि उनकी मांगों को 07 मार्च तक पूरा नहीं किया गया तो फिर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करने की योजना बनाई जाएगी और आर पार का आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सुनील फौजी, इंदर प्रधान, मनीष भाटी बी.डी.सी., जगत सिंह भाटी, दीपक भाटी, राजेश भाटी, कुलदीप भाटी, संकेत भाटी, फतह भाटी, सूरज भाटी, यश भाटी, राजू भाटी, कृष्णपाल, धरमवीर मावी, सुनील मावी और ओमप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।