BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

एन.जी.ओ. हमारा कर्तव्य के गरीब परिवारों के बच्चों के साथ माता सरस्वती की पूजा.अर्चना की

 


बसंत पंचती के दिन ही भगवान श्रीराम ने शबरी के झूठे बेर खाकर ऊंच.नीच का भेदभाव मिटाया थाः मनोज कटारिया 

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

नोएडा के सेक्टर 62 की सब्जी मंडी स्थित एन.जी.ओ. हमारा कर्तव्य के  पदाधिकारियों ने शाखा  निःशुल्क पाठशाला मे वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर  गरीब परिवारों के बच्चों के साथ माता सरस्वती की पूजा.अर्चना की।  संस्थापक दिनेश पाण्डेय व अध्यक्षा नीशू मिश्रा ने बच्चों को बताया कि माघ मास में वसंत ऋतु के आगमन पर शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन मां सरस्वती की आराधना के साथ वसंतोत्सव के रूप मे मनाया जाता है। उनकी आराधना से शिक्षा, लेखन, कला और संगीत के क्षेत्र मे सफलताएं प्राप्त होती है। संयोजक मनोज कटारिया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने बच्चों को बेर, अंगूर, गुलदाना, केले, समोसे और मूंग का प्रसाद बांटते हुए कहा कि ऐसी मान्यता है कि आज के दिन ही भगवान श्रीराम ने शबरी के झूठे बेर खाकर ऊंच.नीच का भेदभाव मिटाया था। भारत एक कृषि प्रधान देश है और प्रत्येक त्यौहार का संबंध कहीं ना कहीं फ़सलों से जुड़ा होता है। वसंत पंचमी का भी संबंध गेहूं की कटाई से जुड़ा है तथा कृषक वसंतोत्सव के बाद से लहलहाती फसल काटने निकल जाते हैं। सरस्वती पूजा.अर्चना मे उपाध्यक्ष राहुल पाण्डेय के साथ एन.जी.ओ के अन्य सदस्य रेणु, विशाल, रहीना, दीपिका, मोनिका आदि ने काफी सहयोग दिया।