आम बजट है, देश को आगे ले जाने वाला और साथ ही आत्मनिर्भर बनाने वालाः सतपाल सैनी
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर भाजपा की एक वर्चुअल बैठक आम बजट को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सतपाल सैनी की अगुवाई में सपंन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की और संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज ने किया। वर्चुअल बैठक को गति आई.टी.सेल जिला संयोजक चंद्रमणि भारद्वाज दी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सतपाल सैनी ने कहा कि यह आम बजट देश को आगे ले जाने वाला और साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है। देश की जनता की इच्छाओं को पूरा करने वाला बजट सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बजट की चर्चा भारतीय जनता पार्टी ज़िला स्तर पर प्रबुद्ध लोगों के साथ सम्मेलनों का आयोजन करके आगामी कुछ दिनों में प्रत्येक ज़िले में करेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, रवि भदौरिया, महेश शर्मा, संजय भाटी, पंडित कर्मवीर आर्य, चंद्रमणि भारद्वाज, मनोज भाटी, जगदीप नागर, मुकेश नागर, सतेंद्र नागर, सरफराज़ अली, गुरुदेव भाटी,विचित्र तोमर, उदयवीर चौधरी, अशोक शर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।