BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

कठेहरा में असिस्टेंट कमिश्नर बनी विनीता कसाना का स्वागत किया

 






विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

दादरी क्षेत्र के ग्राम कठेहरा में  असिस्टेंट कमिश्नर बनी विनीता कसाना का स्वागत किया। असिस्टेंट कमिश्नर विनीता कसाना का जगेश भाटी व कर्मबीर भाटी के निवास पर फ़ुल मालाओं से व बुके देकर ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता बाबा बदले सिंह ने की व संचालन मास्टर लज्ज़ाराम भाटी ने किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर विनीता कसाना ने कहा कि नई पीढ़ी को रात दिन मेहनत करके सीखना चाहिए गांवों में आईएस और आईपीएस की प्रतिभाओं के उदय होने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मौके पर शिक्षा कि जोत जगाते रहो पूरे गांव कठेहरा के चारों तरफ़ विनीता कसाना की ही गूंज सुनाई पड़ रही थी। इस मौके पर वेदराम, श्यमवीर प्रधान, श्याम सिंह, भूपेंदर मावी, भीम सिंह,अजब सिंह बाबुजी, जिले सिंह,धर्म दरोग़ा, अतर नेता जी,कैलाश,महीपाल,जीतराम,सुखपाल, रामकुमार,प्रदीप, लोकेश,संतपाल,संतराम और मनीष भाटी बी.डी.सी. आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।