BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव चौधरी हसरूद्दीन खान ने बजट पर निराशा जताई

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिव व मदर मदर टेरेसा फाउंडेशन के मेरठ मंडल महासचिव चौधरी हसरूद्दीन खान ने बजट पर निराशा जताते हुए कहा है कि सरकार गरीबों के हाथ में पैसा देना भूल गई है। इसकी बजाय मोदी सरकार ने भारत की संपदा अपने कारोबारी मित्रों को देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर और किसानों की इस बजट में अनदेखी की गई है। डीजल और पेट्रोल के दाम हर रोज बढ रहे हैं अच्छा होता कि सरकार टैक्स में कटौती कर डीजल और पेट्रोल के दामों को काबू करने का काम करती।