BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

प्रभु की रसोई में 400 लोगो को भोजन कराया

 




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

नोएडा में चल रही प्रभू की रसोई में लगातार जनता को भोजन कराया जा रहा है। प्रभु की रसोई नोएडा टीम हैड डा0 आश्रय गुप्ता ने बताया कि नोएडा में आज प्रभु की रसोई सेक्टर 75 पिपली मंदिर पर चलाई गई और जिसमे लगभग 400 लोगो को भोजन कराया गया। आज के भोजन में रोटी, शाही पनीर सब्ज़ी और कस्टर्ड का भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर अनिल थपलियाल,वरुण चंदेल,डा0 आश्रय गुप्ता, दीपक कुमार,मुकेश रहेजा,तुषार शर्मा,अजब सिंह आदि सेवक मौजूद रहे।