BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

मुढ़ी बकापुर के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपा

 


मूढ़ी बकापुर के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल में लगभग 400 बच्चे पढ़ते हैं और जिनके बैठने के लिए उचित फर्नीचर की व्यवस्था नहींः चौधरी प्रवीण भारतीय  



विजन लाइव/बुलंदशहर

जनपद बुलंदशहर के लखावटी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव मुंढी बकापुर के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में पार्क, बच्चों को बैठने के लिए उचित फर्नीचर एवं कक्षाओं में टाइल्स लगवाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में सदर उप जिला अधिकारी आशीष कुमार सिंह को पत्र सौंपकर मांग की है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के लखावटी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव मूढ़ी बकापुर के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल में लगभग 400 बच्चे पढ़ते हैं और जिनके बैठने के लिए उचित फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। स्कूल प्रांगण में पार्क लगवाने, कक्षाओं में सुंदर टाइल्स एवं बच्चों को बैठने के लिए साफ सुंदर फर्नीचर लगवाने की मांग को लेकर पत्र सौंपा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि उप जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने भी आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही गांव के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में पार्क, कक्षाओं में टाइल्स फर्श एवं बच्चों को बैठने के लिए उचित फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय, रविंद्र भाटी, मोनीस सैफी, कमल लोधी, दिनेश सिंह, बॉबी गुर्जर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।