BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान एकता संघ और हिंद समाज सेवा समिति ने किसान महापड़ाव में पहुंचकर समर्थन दिया


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकण के कार्यालय पर किसान रात दिन का महापड़ाव डाल कर बैठे हुए हैं ।किसानों की मांग है कि डीएमआईसी परियोजना हेतु अधिग्रहण अथवा सीधे रजिस्ट्री द्वारा जमीन लिए जाने से प्रभावित तथा सभी गांवों के भूमिहीनों व गरीबों को नए कानून के लाभ दिए जाएं।किसानों ने बताया कि कल माननीय मुख्यमंत्री जिले में आ रहे हैं  उनसे वार्ता कराए जाने के लिए धरना स्थल से सभी अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को पत्र भेजा गया है, किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि मा मुख्यमंत्री जी से उनकी वार्ता नहीं कराई जाती है तो वो धरना स्थल से मुख्यमंत्री जी से मिलने को कूच करेंगे। धरनास्थल पर समर्थन देने के लिए आज किसान एकता संघ और हिन्द समाज सेवा समिति संगठनों के पदाधिकारियों ने पदाधिकारियों ने भी पहुंचकर समर्थन दिया।
डीएमआईसी से प्रभावित चिठहैरा और कठहैरा गांव में डोर टू डोर जन जागरण अभियान चलाया गया।जन जागरण अभियान में बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।