BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के बैनर तले जय जवान जय किसान मोर्चा की दूसरे दौर की वार्ता

 


दिल्ली.मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं ग्रेटर नोएडा के सुनियोजित विकास हेतु सीधे बैनामों अथवा अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत जमीन लिए जाने का मुद्दा

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

दिल्ली.मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं ग्रेटर नोएडा के सुनियोजित विकास हेतु सीधे बैनामों अथवा अधिग्रहण प्रक्रिया द्वारा 1 जनवरी 2014 से देश में नया कानून लागू होने के बाद में जमीनें लिए जाने से प्रभावित किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून.2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा 20 प्रतिशत प्लॉट तथा किसानों और भूमिहीनों के सभी बालिग बच्चों को रोजगार दिए जाने तथा साथ ही जिले की सभी औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को 50 प्रतिशत रोजगार दिए जाने और पुराने कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को 64.7 प्रतिशत बढ़ा मुआवजा, 10 प्रतिशत प्लॉट आदि मांगों को लेकर किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के बैनर तले जय जवान जय किसान मोर्चा तथा सभी सहयोगी दलों के 31 सदस्यीय किसान प्रतिनिधि मंडल की दूसरे दौर की वार्ता हुई। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट में तीसरी दौर की वार्ता आज मंगलवार को जिलाधिकारी के साथ तथा चौथे दौर की अंतिम वार्ता फिर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ होनी होगी। मनीष भाटी बी.डी.सी ने बताया कि इस मौके पर किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें नए भूमि अधिग्रहण कानून.2013 के सभी लाभ नहीं दिए गए तो व्यापक आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। इस मौके पर कैप्टन बिजेंद्र भाटी,मास्टर लज्जाराम भाटी,सत्ते प्रधान,मनीष भाटी बी.डी.सी., डा0 रूपेश वर्मा, बीर सिंह,संजय राव,इंदर प्रधान,श्याम सिंह भाटी,विजय भाटी एडवोकेट, जीतराम, कृष्ण,लोकेश,सूबेदार ब्रह्मपाल, राजेश भाटी, ब्रहम भाटी पल्ला, राजवीर मास्टर शामिल रहे।