BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जाने की मांग को लेकर किसान और महिलाओं ने जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन किया

 






ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर किसान महापड़ाव का छठवां दिन

 

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर पिछले 6 दिन से किसान महापड़ाव डाले बैठे डी.एम.आई.सी. और अन्य परियोजनाओं के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों ने आज मुख्यमंत्री से वार्ता न कराए जाने पर घेराव की चेतावनी थी। लेकिन सी.एम. के आने का कार्यक्रम रद्द हो जाने के कारण किसानों ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम अपनी मांगों का ज्ञापन  मुख्यमंत्री को सुनाकर दिए जाने की मांग की, इस दौरान हजारों किसान और महिलाओं ने धरना स्थल से खड़े होकर प्राधिकरण के सामने मेट्रो स्टेशन से लेकर प्राधिकरण के मुख्य द्वार तक जोरदार नारों के साथ प्रदर्शन किया। किसानों का ज्ञापन वर्चुअल मीटिंग में पहुंचाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार ने पहुंचकर जल्द शासन स्तर से समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिया। आज सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी और दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के पूर्व प्रत्याशी सुशील भाटी एडवोकेट टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। साथ ही आज राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के अलग अलग राज्यों से आए प्रतिनिधि मंडल ने भी दिल्ली आंदोलन से आकर समर्थन दिया। किसानों ने बताया की कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर धरना स्थल पर किसानों द्वारा तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।