BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

हमारा कर्तव्य संस्था के द्वारा लोहङी व मकर संक्रांति का त्यौहार निशुल्क पाठशालाओं के बच्चों के साथ बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया

 


संस्था के पदाधिकारी अपने वाहनों मे गर्म कपड़े रखते हैं और रात में कहीं भी कोई व्यक्ति ठिठुरता दिखायी देता है तो उसे गर्म कपड़े दे देते हैंः मनोज कटारिया



विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

हमारा कर्तव्य संस्था के द्वारा लोहङी व मकर संक्रांति का त्यौहार सेक्टर 62 56 की शाखाओं के निशुल्क पाठशालाओं के बच्चों के साथ बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया। नोएडा सेक्टर 62 की सब्जी मंडी स्थित एन.जी.ओ. हमारा कर्तव्य की शाखा कर्तव्य की पाठशाला में लोहड़ी मनाई गई। बच्चों को गुड़ पट्टी, रेवड़ी व पॉपकॉर्न बाटें गए। बच्चों ने नाच गाकर बहुत ख़ुशी होकर लोहड़ी का आनंद लिया तथा वही संस्था के संस्थापक दिनेश पांडेय व अध्यक्षा निशु मिश्रा ने बताया कि लोहड़ी मकर संक्रांति बिहू पोंगल आदि उत्सव देश भर मे मनाएं जाते हैं। प्रत्येक वर्ष का शुभारंभ इन त्यौंहारों से होता है तथा ठिठुरते मौसम को अलविदा करने का संकेत भी होता है। इसलिए इन त्यौहारों को बड़ी गर्म जोशी के साथ मनाया जाता है। वहीं नोएडा सेक्टर 56 स्थित हमारा कर्तव्य की अन्य शाखा मे मकर संक्रांति के पर्व को अपनी दूसरी निशुल्क पाठशाला के बच्चों के साथ मनाया गया जहा बच्चों को रेवड़ी व गज्जक के साथ.साथ उनको गर्म जैकेट भी दी गई। संस्था के संयोजक मनोज कटारिया ने बताया कि जैकेट पाकर बच्चों के चेहरों पर मासूम मुस्कान आ गई। उन्होंने बताया कि संस्था के पदाधिकारी अपने वाहनों मे गर्म कपड़े रखते हैं और रात में कहीं भी कोई व्यक्ति ठिठुरता दिखायी देता है तो उसे गर्म कपड़े दे देते हैं। उत्सवों के इन कार्यक्रमों में निशु मिश्रा, मनोज कटारिया व दिनेश पाण्डेय के साथ राहुल पाण्डेय, महक, रेणु, दीपिका, विशाल, रिचा, जगजीत आदि पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।