BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जुड़कर नागरिकों से सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया

 


गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली का 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 03 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत

 



विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली का 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 03 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है। पुलिस कमिश्नरेट बनने के उपरांत कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर नागरिकों से फीडबैक प्राप्त करने के उद्देश्य से पहले दिन जनसंवाद का कार्यक्रम जनपद के सभी थाना स्तर पर आयोजित किया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जुड़कर नागरिकों से सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया। जनसंवाद दिवस के अवसर पर प्रत्येक एसीपी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने पर समय 1200 से 1400 बजे के बीच मे नागरिकों के सुझाव आमंत्रित किए गए तथा जनसंवाद स्थापित किया गया, जिसमें जनपदवासियों से पुलिस आयुक्त आलोक सिंह द्वारा वर्चुअल मीटिंग की गई। महत्वपूर्ण जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों के सुझाव में प्रमुखतः पुलिस कमिश्नरेट को और अधिक सुदृढ व मजबूत बनाने के लिए पुलिस बल का बढाया जाना व पुलिस विजुअलटी को और अधिक बढाने का सुझाव दिया गया एवं जिन थानों में औद्योगिक इकाईयां स्थापित है, ट्रैफिक जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस बल को बढाए जाने की मांग की गई एवं पुलिस बल को सुरक्षा उपरकण व वर्तमान परिवेश को देखते हुए और अधिक स्मार्ट पुलिसिंग के लिए इलैक्ट्रानिक उपकरण उलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया गया। नागरिकों के सुझावों में मुख्य तौर से जनता के साथ समस्या होने पर थाने में आने पर उसके प्रति और अधिक अच्छा व्यवहार किया जाए, रहे। सिटी क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में ई रिक्शा की वजह से लगने वाले जाम के बारे में सुझाव दिया गया। कार्यक्रम को सादगी से मनाते हुए पुलिस आयुक्त कार्यालय पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को कंबल व मिष्ठान वितरित किए गए।